सैन जोस (अमेरिका), 23 जनवरी (भाषा) सैमसंग दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जे. बी. पार्क ने कहा कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एस25 का विनिर्माण नोएडा स्थित अपने संयंत्र में करेगी।
सैमसंग ने गैलेक्सी एस25 को बुधवार को पेश किया था।
कंपनी के अनुसार, सैमसंग के बेंगलुरु स्थित अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र ने गैलेक्सी एआई की एस25 श्रृंखला को विकसित करने में ‘‘महत्वपूर्ण योगदान’’ दिया है।
दक्षिण कोरिया के बाहर कंपनी का यह सबसे बड़ा आरएंडडी केंद्र है।
नए फोन के तीन संस्करण गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस25+ और गैलेक्सी एस25 हैं।
यह सैमसंग को भारतीय बाजार में 800 अमेरिकी डॉलर से अधिक कीमत वाले सुपर प्रीमियम स्मार्टफोन खंड में अपनी स्थिति मजबूत करने में भी मदद करेगा। इस खंड में कंपनी एप्पल से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है।
गैलेक्सी एस25 के बारे में पार्क ने कहा, ‘‘ हम भारत में अपने नोएडा संयंत्र में नए गैलेक्सी एस25 श्रृंखला का विनिर्माण करेंगे।’’
नोएडा स्थित सैमसंग का संयंत्र दक्षिण कोरियाई चैबोल के लिए दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन विनिर्माण केंद्रों में से एक है।
गैलेक्सी एस25 की कीमत 12 जीबी रैम और 250 जीबी स्टोरेज के लिए 80,999 रुपये से शुरू होती है। गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के लिए 1.65 लाख रुपये तक जाती है। एस25+ की कीमत 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के लिए 99,999 रुपये और 1,11,999 रुपये है।
भाषा निहारिका
निहारिका
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)