सैमसंग इंडिया का 2023-24 का मुनाफा 13.7 प्रतिशत बढ़कर 8,188.7 करोड़ रुपये पर

सैमसंग इंडिया का 2023-24 का मुनाफा 13.7 प्रतिशत बढ़कर 8,188.7 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - November 7, 2024 / 08:30 PM IST,
    Updated On - November 7, 2024 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स का शुद्ध मुनाफा बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 13.73 प्रतिशत बढ़कर 8,188.7 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय मामूली रूप से 0.30 प्रतिशत बढ़कर 99,541.6 करोड़ रुपये हो गयी। कारोबार आसूचना मंच टॉफलर के माध्यम से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 3,450.1 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था और उसकी परिचालन आय 96,632.4 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू बाजार से सैमसंग इंडिया का राजस्व 60,817.9 करोड़ रुपये और निर्यात से 38,723.7 करोड़ रुपये रहा। 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में अन्य आय सहित सैमसंग इंडिया की कुल आय एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को लांघकर 1,02,628.3 करोड़ रुपये हो गई। टॉफलर के आंकड़ों के अनुसार, यह राशि पिछले पांच साल में सबसे अधिक थी।

नियामकीय सूचना के संबंध में टिप्पणी मांगने के लिए सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक को भेजे गए ईमेल का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं मिल पाया।

सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स का कुल खर्च 91,646.3 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल 93,801.7 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय