सैमसंग के हड़ताली कर्मचारियों ने सांकेतिक उपवास रखा

सैमसंग के हड़ताली कर्मचारियों ने सांकेतिक उपवास रखा

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 07:44 PM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 07:44 PM IST

चेन्नई, दो अक्टूबर (भाषा) सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के कर्मचारियों ने चौथे सप्ताह में पहुंच चुके अपने विरोध-प्रदर्शन को तेज करते हुए बुधवार को यहां कारखाने के नजदीक सांकेतिक उपवास रखा।

कर्मचारियों के विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे श्रमिक संगठन ‘सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस’ (सीटू) ने कहा कि एक-दो दिन में कारखानों के निदेशक से मिलकर कोई रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी।

श्रमिक संगठन ने आरोप लगाया कि दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने हड़ताल को देखते हुए अस्थायी श्रमिकों को काम पर रखा है।

सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के चेन्नई के पास स्थित कारखाने में कार्यरत लगभग 1,100 कर्मचारी वेतन संशोधन और बेहतर कार्य स्थितियों जैसी मांगों को लेकर नौ सितंबर से ही हड़ताल पर हैं।

सीटू से जुड़े सूत्रों ने कहा कि श्रम विभाग और कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में कई दौर की बातचीत हुई लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया। अगले सप्ताह एक और त्रिपक्षीय बैठक की योजना बनाई गई है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘हम आज सांकेतिक उपवास कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि राज्य सरकार आगे आए और इस मुद्दे को जल्दी से जल्दी सुलझाए। हमारी सबसे महत्वपूर्ण मांग है कि श्रम विभाग सैमसंग इंडिया वर्कर्स यूनियन को जल्द मान्यता दे।’’

हाल ही में केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने तमिलनाडु सरकार को पत्र लिखकर इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने का आग्रह किया था।

सैमसंग इंडिया ने हाल में दावा किया था कि कई हड़ताली कर्मचारी कारण बताओ नोटिस भेजने के बाद काम पर लौट आए हैं। इस कारखाने में एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और टेलीविजन सेट सहित टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं का उत्पादन होता है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय