अप्रैल-अक्टूबर में सल्फर आधारित उर्वरकों की बिक्री दोगुना बढी

अप्रैल-अक्टूबर में सल्फर आधारित उर्वरकों की बिक्री दोगुना बढी

अप्रैल-अक्टूबर में सल्फर आधारित उर्वरकों की बिक्री दोगुना बढी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: November 2, 2020 5:17 pm IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) सरकारी उपक्रम, राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (एनएफएल) ने सोमवार को कहा कि चालू वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के दौरान सल्फर आधारित उर्वरकों की बिक्री दो गुना से भी ज्यादा बढ़कर 26,456 टन हो गई है।

कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 9,801 टन बिक्री थी।

एनएफएल ने सल्फर-आधारित उर्वरकों की बिक्री में तेज उछाल के लिए श्रेय, किसानों को गैर-यूरिया उर्वरकों जैसे कि डाय-अमोनियम फॉस्फेट, एनपीके और सल्फर -आधारित उर्वरकों का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के ध्येय से चलाये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम को दिया।

 ⁠

एनएफएल ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘इन प्रयासों के साथ, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान सभी गैर-यूरिया उर्वरकों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है।’’

सभी सल्फर-आधारित उर्वरकों में से, एनएफएल पानीपत संयंत्र में उत्पादित बेंटोनाइट सल्फर की बिक्री, चालू वित्तवर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में बढ़कर 11,730 टन हो गई है, जो कि एक साल पहले की अवधि में 3,478 टन थी।

एकल सुपरफॉस्फेट (एसएसपी) की बिक्री भी बढ़कर 14,726 टन हो गई है, जबकि साल भर पहले यह 6,323 टन थी।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में