नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को 2025 से 2026 जनवरी की अवधि के लिए ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ (काम करने के लिए उत्कृष्ट स्थान) का प्रमाणपत्र मिला है।
सेल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उसे ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टिट्यूट इंडिया से यह प्रमाण पत्र मिला। कंपनी ने लगातार दूसरी बार यह प्रमाणन हासिल किया है जो वैश्विक स्तर पर उसकी मान्यता और उसके मानव संसाधन विभाग की नवाचार पहल के प्रभाव को दर्शाता है।
कंपनी को इससे पहले 2023 से 2024 दिसंबर की अवधि के लिए यह प्रमाण पत्र मिला था।
सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने इस उपलब्धि पर कहा, ‘‘ सेल को लगातार ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ के रूप में प्रमाणित किया जाना विश्वास, सहयोग तथा कार्मिक सशक्तीकरण पर आधारित कार्यस्थल माहौल को बढ़ावा देने की कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। यह पूरे समूह को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।’’
‘ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टिट्यूट’ एक वैश्विक संगठन है, जो कड़ी मूल्यांकन प्रक्रिया के जरिये उत्कृष्ट कर्मचारी अनुभव प्रदान करने वाले संगठनों को मान्यता देता है। इसमें किसी भी संस्थान के कार्यस्थल का गहन सर्वेक्षण किया जाता और सीधे कर्मचारियों से भी प्रतिक्रिया हासिल की जाती है।
भाषा निहारिका अजय
अजय