सेल को पीआरएसआई ने आठ पुरस्कारों से नवाजा

सेल को पीआरएसआई ने आठ पुरस्कारों से नवाजा

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 03:31 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 03:31 PM IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को ‘पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया’ (पीआरएसआई) ने आठ पुरस्कारों से नवाजा है।

सेल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी को पीआरएसआई द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित 46वें अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन में ये पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस सम्मेलन का आयोजन 20 से 22 दिसंबर के बीच किया गया था।

बयान में कहा गया, ‘ई-न्यूजलेटर’ श्रेणी में कंपनी के समाचार बुलेटिन ‘सेलट्रैक’ को उसकी प्रभावी प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा कंपनी को ‘कॉरपोरेट फिल्म’ श्रेणी, ‘संचार अभियान’ (इंटरनल पब्लिक्स) श्रेणी, ‘हाउस’ जर्नल (अंग्रेजी) श्रेणी, ‘सर्वश्रेष्ठ पीआर कार्यक्रम’ श्रेणी के साथ-साथ ‘कॉरपोरेट अभियान में सोशल मीडिया के सर्वश्रेष्ठ उपयोग’, ‘कॉरपोरेट वेबसाइट’ तथा ‘वार्षिक रिपोर्ट’ श्रेणी में पुरस्कार मिले।

सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा, ‘‘ ये पुरस्कार कंपनी की छवि और पहुंच को बढ़ाने में हमारी संचार पहल के विभिन्न प्रयासों को रेखांकित करते हैं। सेल ने हमेशा प्रभावी संचार पर जोर दिया है…यह सम्मान संचार में उत्कृष्टता के लिए सेल के समर्पण का प्रमाण है…हम भविष्य में भी नवाचार करते रहेंगे और संचार के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेंगे।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय