सेल ने डिजिटल बदलाव को बढ़ावा देने के लिए मैकिन्से के साथ साझेदारी की
सेल ने डिजिटल बदलाव को बढ़ावा देने के लिए मैकिन्से के साथ साझेदारी की
नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने एक व्यापक डिजिटल बदलाव कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए मैकिन्से एंड कंपनी इंडिया एलएलपी के साथ साझेदारी की है।
सेल ने एक बयान में कहा कि इस संबंध में हुए रणनीतिक समझौते के तहत कंपनी में डिजिटल परिवर्तन के लिए सलाहकार की नियुक्ति की जाएगी। यह परिचालन दक्षता, ग्राहक अनुभव और तकनीकी नवोन्मेषण को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस समझौते का मकसद व्यावसायिक प्रक्रियाओं का आधुनिकीकरण करना, कंपनी के प्रदर्शन को बढ़ाना और तेजी से बढ़ते डिजिटल परिदृश्य में लगातार वृद्धि सुनिश्चित करना है।
बयान के मुताबिक, सेल और मैकिन्से, कृत्रिम मेधा (एआई), क्लाउड कंप्यूटिंग और आंकड़ा विश्लेषण जैसी उन्नत तकनीकों का लाभ उठाते हुए, अत्याधुनिक डिजिटल समाधानों को लागू करने के लिए मिलकर काम करेंगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



