साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को 10.26 गुना बोलियां

साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को 10.26 गुना बोलियां

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 07:32 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 07:32 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) साई लाइफ साइंसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार तक 10.26 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, साई लाइफ के 3,043 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 3,88,29,848 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 39,85,59,690 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 30.93 गुना अभिदान मिला जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.92 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 1.37 गुना अभिदान मिला।

टीपीजी कैपिटल-समर्थित साई लाइफ साइंसेज ने निर्गम खुलने के पहले मंगलवार को बड़े (एंकर) निवेशकों से 913 करोड़ रुपये जुटाए।

इस आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 522-549 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

आईपीओ में 950 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए और प्रवर्तक, निवेशक शेयरधारकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 2,092 करोड़ रुपये मूल्य के 3.81 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है।

आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 600 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज भुगतान और एक हिस्से का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण