Sahara India के निवेशकों के लिए बड़ा अपडेट, हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

Sahara India के निवेशकों के लिए बड़ा अपडेट! sahara india latest news today 2022: High court important Decision on PIL

  •  
  • Publish Date - July 7, 2022 / 04:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नई दिल्ली: sahara india latest news today 2022 सहारा इंडिया कंपनी पर भरोसा कर देश के करोड़ों लोगों ने अपना पैसा निवेश किया था, लेकिन आज निवेशक अपने ही पैसे के लिए दर—दर की ठोकर खा रहे हैं। हालांकि निवेशकों के पैसे को लेकर सहारा की ओर से ऐसा कहा गया है कि कंपनी ने सभ इंवेस्टर्स के पैसे सेबी के पास जमा कर दिए हैं। लेक‍िन सेबी का कहना है क‍ि अब तक महज 81.70 करोड़ रुपए। के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पास बुक से जुड़े 19,644 आवेदन म‍िले हैं। वहीं, सहारा इंडिया की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More; भाई-बहन ने रचाई शादी, बच्चा पैदा होने के बाद सामने आया सच, लेकिन नवजात को देखकर चिल्लाने लगी नर्स

sahara india latest news today 2022 दरअसल कंपनी की ओर से 85 एकड़ की एक जमीन पर अपना दावा पेश करते हुए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने कंपनी पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, इस जमीन पर राज्य सरकार ने भी दावा किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा है कि यह जमीन पाल ब्रदर्स की है।

Read More: सबसे हैंडसम IAS की मंगेतर ने शादी के लिए रखीं ऐसी कड़ी शर्तें, जानकर रह जाएंगे हैरान 

सरकार ने साल 2019 में 11 एकड़ जमीन अस्‍पताल को दी थी। अदालत ने अस्‍पताल से कहा कि वह राज्‍य सरकार से क्षत‍िपूर्त‍ि मांग सकते हैं। पूरे मामले में हाईकोर्ट ने अपना फैसला पहले ही सुरक्ष‍ित रख ल‍िया था। इस मामले में सहारा ने न‍िचली अदालत के आदेश के ख‍िलाफ अपील की थी। सेबी की तरफ से यह जुर्माना 2008 और 2009 में ऐच्छिक पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर (Convertable debentures) जारी करने में नियामकीय नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया था। सेबी (SEBI) ने जिन व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया है, उनमें अशोक रॉय चौधरी, रवि शंकर दुबे और वंदना भार्गव भी शामिल हैं। जुर्माने की राश‍ि संयुक्त रूप से 45 दिन के अंदर जमा करनी है।

Read More: शहनाज गिल ने लोगों को बनाया अपना दीवाना, शेयर की ऐसी तस्वीर, फैंस कर रहे जमकर कमेंट 

इससे पहले मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने सहारा ग्रुप (Sahara Group) की दो कंपनियों, सुब्रत रॉय और तीन अन्य लोगों पर 12 करोड़ का भारी जुर्माना लगाया था, ज‍िन कंपन‍ियों पर जुर्माना लगाया गया था उनमें सहारा कमोडिटी सर्विसेज कॉरपोरेशन लिम‍िटेड (Sahara Commodity Services Corporation Ltd) और सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिम‍िटेड (sahara housing investment corporation limited) के साथ-साथ सुब्रत रॉय व तीन अन्य शाम‍िल हैं।

Read More: जबलपुर में युवक ने चुन लिया मौत का रास्ता, तनाव में आकर धोती से लगा ली फांसी, जांच जारी 

गौरतलब है कि प‍िछले द‍िनों व‍ित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी की तरफ से लोकसभा में जानकारी दी गई थी क‍ि सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिम‍िटेड (SIRECL) ने 232.85 लाख न‍िवेशकों से 19400 करोड़ और सहारा हाउस‍िंग इनवेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन ल‍िम‍िटेड (SHICL) ने 75 लाख न‍िवेशकों से 6380 करोड़ रुपए की रकम इकट्ठा की थी।

Read More: MP Congress का फिर EVM पर रेंटाराग, पूर्व मंत्री PC Sharma ने दिया बयान 

 

 

देश-दुनिया से जुड़ी बड़ी और ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक