साह पॉलीमर्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा दस्तावेज जमा करवाए

साह पॉलीमर्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा दस्तावेज जमा करवाए

  •  
  • Publish Date - April 22, 2022 / 01:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) साह पॉलीमर्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए बाजार नियामक प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास मसौदा दस्तावेज जमा करवाए हैं।

मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक आईपीओ के तहत 1,02,00,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं होगी।

आईपीओ से मिलने कोष का इस्तेमाल नए फ्लैग्जिबल इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर्स (एफआईबीसी) संयंत्र के विनिर्माण और उत्पादन क्षमता का विस्तार करने में किया जाएगा। इसके अलावा नई परियोजना के लिए कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं तथा कर्ज चुकाने में भी इसका उपयोग किया जाएगा।

उदयपुर की कंपनी साह पॉलीमर्स पॉलीप्रोपलीन (पीपी)/उच्च घनत्व वाले पॉलिथिलीन एफआईबीसी बैग, बुने बोरे, बुना कपड़ा और पॉलीमर के बुने हुए उत्पादों का विनिर्माण और बिक्री करती है।

भाषा मानसी

मानसी