एस अपर्णा ने औषधि विभाग में सचिव का पदभार संभाला | S. Aparna takes over as Secretary, Department of Pharmaceuticals

एस अपर्णा ने औषधि विभाग में सचिव का पदभार संभाला

एस अपर्णा ने औषधि विभाग में सचिव का पदभार संभाला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: October 1, 2020 4:56 pm IST

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के गुजरात कैडर के 1988 बैच की अधिकारी एस अपर्णा ने औषधि (फार्मास्यूटिकल्स) विभाग में सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

पढ़ें- उड़ता रायपुर! दो बड़े कोकीन सप्लायर चढ़े पुलिस के ह…

एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गयी। रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने पी डी वाघेला का स्थान लिया है। वाघेला 30 सितंबर 2020 को सेवानिवृत्त हो गये हैं।

पढ़ें- IBC24 का सफर.. बेमिसाल 12 साल, सभी दर्शकों का आभार-धन्यवाद

बयान में कहा गया कि अपर्णा को 2017 में विश्वबैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था। वह वहां भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। अपर्णा गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

पढ़ें- कुलभूषण जाधव के लिए भारतीय या क्वीन के वकील को नियु…

बयान में कहा गया कि उन्होंने केंद्र और राज्य दोनों को कई महत्वपूर्ण कामों में सेवा प्रदान की है, जिनमें वित्त, योजना, शहरी और आवास विकास और कपड़ा विभाग शामिल हैं।