महिलाओं, छोटे उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए ग्रामीण फाउंडेशन, ओएनडीसी नेटवर्क ने किए समझौते

महिलाओं, छोटे उद्यमों को सशक्त बनाने के लिए ग्रामीण फाउंडेशन, ओएनडीसी नेटवर्क ने किए समझौते

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 03:18 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 03:18 PM IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) की ई-कॉमर्स पहल ओएनडीसी ने विभिन्न कारोबारी इकाइयों और महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक विकास और डिजिटल समावेश को बढ़ावा देने के लिए गैर-लाभकारी संगठन ग्रामीण फाउंडेशन फॉर सोशल इम्पैक्ट के साथ बृहस्पतिवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

ओएनडीसी (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) के मुख्य कारोबार अधिकारी (सीबीओ) शिरीष जोशी ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस एमओयू का उद्देश्य अपनी-अपनी क्षमताओं का सदुपयोग करके ज्यादा-से-ज्यादा लोगों की बेहतरी के लिए काम करना है।

इस पहल के तहत लोगों को शिक्षित और जागरूक करके और उन्हें सुविधाएं मुहैया कराकर, उनके ओएनडीसी नेटवर्क से जुड़ने के अनुभव को सहज तथा कुशल बनाना है।

उन्होंने कहा, “ओएनडीसी नेटवर्क एक समावेशी डिजिटल परिवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां हर आकार और पृष्ठभूमि वाले व्यवसायों को समान अवसर दिया जाएगा। बाधाओं को दूर करके, हम डिजिटल अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए छोटे उद्यमों से लेकर महिला उद्यमियों तक, विभिन्न इकाइयों को सशक्त बना रहे हैं।”

ग्रामीण फाउंडेशन फॉर सोशल इम्पैक्ट की अंतरिम मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भारती जोशी ने कहा, “इससे किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), सूक्ष्म, लघु, और मझोले उद्यमों (एमएमएसएमई), स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी), महिला उद्यमियों, स्टार्ट-अप और इसी तरह की संस्थाओं के सदस्यों के लिए व्यावसायिक अवसर खुलेंगे। ग्रामीण फाउंडेशन और ओएनडीसी नेटवर्क डिजिटल समावेश को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे।”

उन्होंने कहा, “… हम सूचना और बाजार की सुगमता में मौजूद कमी को दूर करने और हर स्थान पर डिजिटल सीमाओं को खत्म करने के लिए ओएनडीसी नेटवर्क को एक स्वाभाविक सहयोगी के रूप में देखते हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण