अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 84.07 पर स्थिर

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 84.07 पर स्थिर

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 06:26 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 06:26 PM IST

मुंबई, 24 अक्टूबर (भाषा) कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के कारण बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब 84.07 (अस्थायी) पर स्थिर रुख के साथ बंद हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि चीन के बाजार में बेहतर लाभ की तलाश में विदेशी निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली के कारण रुपये में सुधार नहीं हो रहा है, जबकि अमेरिका में सरकारी प्रतिभूतियों पर ऊंचे रिटर्न के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में धीमी कटौती की आशंका बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले अनिश्चित भू-राजनीतिक परिदृश्य ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षित किया है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.06 के भाव पर खुला। दिन के कारोबार में यह बेहद सीमित दायरे में कारोबार के बाद अंत में पिछले दिन के बंद स्तर 84.07 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसा बढ़कर 84.07 पर बंद हुआ था।

स्थानीय मुद्रा 11 अक्टूबर से ही संभलने के लिए संघर्ष कर रही है, जब यह डॉलर के मुकाबले 84.10 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुई थी।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कमजोर घरेलू बाजार और कच्चे तेल की कीमतों में रातोंरात बढ़ोतरी के बीच रुपया स्थिर रहा।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर में समग्र मजबूती और एफआईआई की निकासी के कारण रुपये के नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने की संभावना है।

चौधरी ने आगे कहा कि निवेशक इस सप्ताह अमेरिका से साप्ताहिक बेरोजगारी दावों, पीएमआई आंकड़ों और घरों की बिक्री के नए आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 83.90 से 84.30 के बीच कारोबार करने की संभावना है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत गिरकर 104.05 रह गया।

वायदा कारोबार में अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.03 प्रतिशत बढ़कर 76.43 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 16.82 अंक की गिरावट के साथ 80,065.16 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 36.10 अंक की गिरावट के साथ 24,399.40 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 5,684.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा अनुराग अजय

अजय