मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच बृहस्पतिवार को रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से उबर गया और अंत में पांच पैसे की बढ़त के साथ 85.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा विश्लेषकों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजारों में लगातार बिकवाली और विदेशी कोषों की निकासी से स्थानीय मुद्रा पर दबाव रहा, जबकि अमेरिका में व्यापक आर्थिक संभावनाओं में सुधार के कारण डॉलर मजबूत हुआ।
उन्होंने कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन में बदलाव से पहले व्यापार प्रतिबंधों से संबंधित अनिश्चितताओं ने डॉलर की मांग को बढ़ाया है, जबकि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती में देरी के कदम को लेकर चिंता के कारण देश के बॉन्ड प्रतिफल में तेजी बनी रही।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.94 के अपने सबसे निचले स्तर पर खुला और 85.84 के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंत में 85.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की बढ़त है।
बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे गिरकर 85.91 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उछाल और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी से रुपये पर दबाव पड़ा। अमेरिकी व्यापक आर्थिक आंकड़े मिले-जुले रहे हैं। साप्ताहिक बेरोजगारी दावे डॉलर के अनुकूल हैं, जबकि गैर-कृषि रोजगार आंकड़े निराशाजनक रहे हैं।
चौधरी ने कहा, “संभावना है कि कमजोर घरेलू बाजारों, मजबूत डॉलर और बढ़ते अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के कारण रुपया नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और एफआईआई की निकासी से घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ा है। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक के किसी भी हस्तक्षेप से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है। निवेशक गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट पर नजर रख सकते हैं। डॉलर-रुपया की हाजिर कीमत 85.75 रुपये से 86.10 रुपये के बीच कारोबार करने की संभावना है।”
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत चढ़कर 108.98 पर पहुंच गया। दस-वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल भी 4.67 प्रतिशत पर ऊंचा बना रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.03 प्रतिशत गिरकर 76.14 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 528.28 अंक गिरकर 77,620.21 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 162.45 अंक की गिरावट के साथ 23,526.50 अंक रह गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 7,170.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय