अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे उछलकर 86.35 पर बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे उछलकर 86.35 पर बंद

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 08:39 PM IST

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) स्थानीय शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और डॉलर सूचकांक में नरमी के साथ बुधवार को रुपया अमेरिकी मु्द्रा के मुकाबले 23 पैसे बढ़कर 86.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक और घरेलू स्तर पर प्रमुख आर्थिक घटनाक्रमों से पहले रुपये में नकारात्मक रुझान के साथ उच्च अस्थिरता देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा, वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता ने मुद्राओं और वस्तुओं दोनों पर दबाव बनाए रखा, जिससे निवेशक चिंतित रहे।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.56 पर खुला। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 86.30 के उच्च तथा 86.71 के निचले स्तर पर पहुंचा। अंत में यह 86.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे का उछाल है।

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 86.58 पर रहा था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘अनुमान है कि अमेरिकी डॉलर में अंतर्निहित मजबूती और घरेलू बाजारों में समग्र कमजोरी के कारण रुपया काफी हद तक कमजोर बना रहेगा। डॉलर के लिए आयातक मांग भी रुपये पर दबाव डाल सकती है। हालांकि, कच्चे तेल में किसी भी तरह की लंबी बिकवाली से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।’

चौधरी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की ओर से आने वाले बयानों और घोषणाओं के कारण बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर-रुपया हाजिर कीमत 86.20 से 86.65 के बीच रहने का अनुमान है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.89 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत चढ़कर 79.67 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

अमेरिका की सख्त नीतियों की आशंकाओं के कारण कच्चे तेल की कीमतें नरम होकर 78 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं। यह राष्ट्रपति ट्रंप के अमेरिकी तेल उत्पादन बढ़ाने के उल्लेख के बाद हाल के उच्च स्तर से चार प्रतिशत की गिरावट है।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 566.63 अंक बढ़कर 76,404.99 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 130.70 अंक बढ़कर 23,155.35 अंक पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 4,026.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण