अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 83.90 पर बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 83.90 पर बंद

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 04:50 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 04:50 PM IST

मुंबई, 13 सितंबर (भाषा) अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 83.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी बाजार में डॉलर के कमजोर होने तथा विदेशी पूंजी प्रवाह के कारण रुपये को बल मिला।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपये का कारोबार सीमित दायरे में रहा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) घरेलू मुद्रा पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.92 पर खुला और कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.85 के उच्चतम स्तर पर गया और 83.98 के ​​निम्नतम स्तर तक आया। अंत में 83.90 (अस्थायी) पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे अधिक है।

रुपया बृहस्पतिवार को तीन पैसे की बढ़त के साथ 83.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.46 प्रतिशत गिरकर 100.90 पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.03 प्रतिशत बढ़कर 72.71 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

घरेलू शेयर बाजारों में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 71.77 अंक टूटकर 82,890.94 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 32.40 अंक गिरकर 25,356.50 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 7,695 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा अनुराग रमण

रमण