रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 83.58 प्रति डॉलर पर

रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 83.58 प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 08:47 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 08:47 PM IST

मुंबई, 25 सितंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में तेजी के रुख और दुनिया की अन्य प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया पांच पैसे की तेजी के साथ 83.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.59 प्रति डॉलर पर थोड़ा मजबूत खुला और कारोबार के दौरान यह 12 पैसे की तेजी के साथ 83.51 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। लेकिन बाद में इसका आरंभिक लाभ काफी कम हो गया और कारोबार के अंत में यह पांच पैसे की तेजी के साथ 83.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 83.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध एवं विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘इस मजबूती को कमजोर डॉलर इंडेक्स और भारतीय बाजारों में जारी सकारात्मक धारणा से समर्थन मिलने की संभावना है।’’

घरेलू शेयर बाजारों के मोर्चे पर, सेंसेक्स 255.83 अंक चढ़कर 85,169.87 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 63.75 अंक चढ़कर 26,004.15 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 100.52 हो गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को शुद्ध रूप से 973.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय