मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख और विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया सीमित दायरे में कारोबार के बाद अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले चार पैसे की तेजी के साथ 83.95 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार के बीच रुपये में कारोबार सीमित दायरे में तेजी का रुझान लिए हुआ। हालांकि, डॉलर में तेजी लौटने और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने तेज बढ़त को सीमित कर दिया।
उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के सक्रिय हस्तक्षेप के कारण डॉलर/रुपये की जोड़ी ने एक अच्छी तरह से परिभाषित सीमा के भीतर कारोबार किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.97 पर खुला। कारोबार के दौरान रुपये ने 83.95 के दिन के उच्चतम और 83.99 के निचले स्तर को छुआ। अंत में यह चार पैसे की तेजी के साथ 83.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
रुपया बुधवार को एक पैसे की गिरावट के साथ 83.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि मजबूत अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से रुपया थोड़ा नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, वैश्विक बाजारों में जोखिम उठाने की क्षमता में वृद्धि से रुपये को समर्थन मिल सकता है। रिजर्व बैंक द्वारा किसी भी तरह का हस्तक्षेप निचले स्तर पर रुपये को सहारा दे सकता है।’’
चौधरी ने आगे कहा कि व्यापारी भारत के सीपीआई आंकड़े और यूरोपीय केन्द्रीय बैंक (ईसीबी) की मौद्रिक नीति से संकेत ले सकते हैं। अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिका के अगस्त सीपीआई आंकड़ों के आने के बाद जोखिम भावना में सुधार हुआ है। अमेरिकी सीपीआई आंकड़ों में स्थिरता ने डॉलर इंडेक्स को अपने मौजूदा स्तर को बनाए रखने में मदद की।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 101.74 हो गया।
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.71 प्रतिशत बढ़कर 71.82 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
घरेलू शेयर बाजारों में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 1,439.55 अंक बढ़कर 82,962.71 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 470.75 अंक बढ़कर 25,388.90 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,755.00 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय