शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे बढ़कर 86.80 पर

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे बढ़कर 86.80 पर

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे बढ़कर 86.80 पर
Modified Date: March 17, 2025 / 10:19 am IST
Published Date: March 17, 2025 10:19 am IST

मुंबई, 17 मार्च (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और एशियाई मुद्राओं के मजबूत होने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे बढ़कर 86.80 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया निकट भविष्य में अपनी बढ़त जारी रख सकता है, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम नीति के चलते डॉलर पर दबाव बना हुआ है।

हालांकि, वैश्विक जोखिम भावना और तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से रुपये की अगली चाल प्रभावित होगी।

 ⁠

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.90 पर खुला और आगे बढ़त के साथ 86.80 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 25 पैसे अधिक है।

रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे बढ़कर 87.05 पर बंद हुआ था।

होली के अवसर पर शुक्रवार को विदेशी मुद्रा बाजार और शेयर बाजार बंद थे।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.70 पर था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 71.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में