रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर

रुपया एक पैसे की बढ़त के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 06:49 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 06:49 PM IST

मुंबई, 28 अक्टूबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे की तेजी के साथ 84.07 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि दिन के कारोबार के दौरान रुपया सीमित दायरे में कारोबार करता रहा, क्योंकि मजबूत डॉलर ने रुपये पर दबाव डाला, जबकि सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार, कमजोर कच्चे तेल की कीमतों और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा संदिग्ध हस्तक्षेप ने रुपये को निचले स्तर पर समर्थन दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.08 प्रति डॉलर पर खुला और दिन में सीमित दायरे में कारोबार के बाद अंत में 84.07 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ।

शुक्रवार को रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 84.08 के सर्वकालिक निचले स्तर के करीब बंद हुआ था।

स्थानीय मुद्रा ने 11 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले 84.10 का अपना निम्नतम बंद स्तर छुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ 104.27 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 6.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.45 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

कारोबारियों के अनुसार, रुपया लगातार विदेशी कोषों की निकासी के कारण भारी दबाव में है।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर में समग्र मजबूती और निरंतर एफआईआई बहिर्वाह के कारण रुपया नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की बढ़ती संभावना, डॉलर को और मजबूत कर सकती है।’’

चौधरी ने कहा कि आयातकों की मासांत की डॉलर मांग, रुपये पर और दबाव डाल सकती है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और ईरान पर इजरायल के सीमित हमले से रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 602.75 अंक की तेजी के साथ 80,005.04 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 158.35 अंक की तेजी के साथ 24,339.15 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 3,036.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय