रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 83.66 प्रति डॉलर पर

रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 83.66 प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 09:21 PM IST

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) आयातकों की मासांत की डॉलर मांग के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 83.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि हालांकि, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से रुपये की गिरावट सीमित रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मामूली कमजोरी के साथ 83.66 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 13 पैसे की गिरावट के साथ 83.71 प्रति डॉलर के स्तर तक नीचे चला गया। लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार आया और कारोबार के अंत में यह आठ पैसे की गिरावट के साथ 83.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि आयातकों की ओर से मासांत की डॉलर मांग के कारण रुपये पर दबाव रहा।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण (जिंस एवं मुद्रा) विभाग के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘रुपये में उतार-चढ़ाव के बाद कमजोरी देखने को मिली। यह उतार-चढ़ाव डॉलर इंडेक्स के कारण हो सकता है, क्योंकि डॉलर ने कल 100 पर समर्थन लिया और फिर 100.60 की ओर वापस आ गया।’

उन्होंने कहा, ‘अब सभी की निगाहें फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के संबोधन और शुक्रवार को अमेरिका में आने वाले कोर पीसीई प्राइस इंडेक्स पर हैं, जिससे मुद्रा बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकता है।’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.48 रह गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 666.25 अंक चढ़कर 85,836.12 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 211.90 अंक चढ़कर 26,216.05 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 629.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय