रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.80 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.80 प्रति डॉलर पर बंद

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 05:53 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 05:53 PM IST

मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.80 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी तथा घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बीच रुपया टूटा।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि, प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से रुपये को समर्थन मिला, जबकि निवेशकों ने इस सप्ताह जारी होने वाले घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों के संकेतों की प्रतीक्षा में सुस्त भागीदारी दिखाई।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही चीन द्वारा घोषित मौद्रिक और राजकोषीय प्रोत्साहन से विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी बढ़ गई, क्योंकि निवेशकों ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले चीनी बाजारों को प्राथमिकता दी।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.72 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 83.81 रुपये प्रति डॉलर के दिन के निचले स्तर तक चला गया। कारोबार के अंत में यह 11 पैसे के नुकसान के साथ 83.80 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.69 पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कमजोर घरेलू बाजारों के कारण रुपये में गिरावट आई।

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में प्रमुख व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) मूल्य सूचकांक और व्यक्तिगत आय के अपेक्षा से कमजोर आंकड़ों ने भी डॉलर पर दबाव डाला और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती को लेकर उम्मीद बढ़ायी।’

चौधरी ने कहा कि पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच रुपये में मामूली नकारात्मक रुख के साथ कारोबार होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, ‘कारोबारी भारत के राजकोषीय घाटे और चालू खाता घाटे के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। निवेशक इस सप्ताह अमेरिका से आईएसएम विनिर्माण पीएमआई और गैर-कृषि क्षेत्र में नौकरी की स्थिति रिपोर्ट पर नजर रख सकते हैं। डॉलर-रुपया हाजिर कीमत 83.60 रुपये से 84 रुपये के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.99 पर रहा।

विश्लेषकों के अनुसार, अगस्त माह के लिए अमेरिकी प्रमुख पीसीई मूल्य सूचकांक में अपेक्षा से कम वृद्धि देखी गई, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.81 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, सेंसेक्स 1,272.07 अंक गिरकर 84,299.78 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 368.10 अंक टूटकर 25,810.85 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,209.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण