रुपया पहली बार 85 प्रति डॉलर के पार, 19 पैसे टूटकर सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ

रुपया पहली बार 85 प्रति डॉलर के पार, 19 पैसे टूटकर सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 09:27 PM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 09:27 PM IST

मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया बृहस्पतिवार को 19 पैसे लुढ़ककर 85 प्रति डॉलर के स्तर को लांघ गया और कारोबार के अंत में 85.13 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के कारण डॉलर में व्यापक तेजी आने से रुपये में यह गिरावट देखी गई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया पहली बार 85 के स्तर को लांघ कर अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के वर्ष 2025 के लिए अपने अनुमानों को समायोजित करने से भारतीय रुपये सहित उभरते बाजार की मुद्राओं पर दबाव पड़ा।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अनुमान के मुताबिक प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 4.5 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, उसने वर्ष 2025 में केवल दो ब्याज दर कटौती का संकेत दिया, जबकि पहले चार कटौती की उम्मीद थी।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ खुला और दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 85.14 प्रति डॉलर के सर्वाधिक निचले स्तर को छू गया।

आयातकों की डॉलर मांग, विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 85.13 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 19 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे टूटकर 84.94 पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘संभावना है कि फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख और मजबूत डॉलर के बाद वैश्विक इक्विटी पर रुपया नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करेगा। अर्थव्यवस्था में नरमी की चिंताओं से रुपये पर और दबाव पड़ सकता है।’’

चौधरी ने आगे कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा किसी भी तरह का हस्तक्षेप भी रुपये को सहारा दे सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘व्यापारी सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) के अंतिम आंकड़ों, साप्ताहिक बेरोजगारी दावों और अमेरिका से मौजूदा घरेलू बिक्री आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपया हाजिर कीमत 84.9 से 85.25 के बीच कारोबार करने की संभावना है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 107.88 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 964.15 अंक की गिरावट के साथ 79,218.05 अंक पर और निफ्टी 247.15 अंक की गिरावट के साथ 23,951.70 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग