शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे चढ़कर 73.33 के स्तर पर

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे चढ़कर 73.33 के स्तर पर

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे चढ़कर 73.33 के स्तर पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: October 14, 2020 5:38 am IST

मुंबई, 14 अक्टूबर (भाषा) किसी बड़े आर्थिक आंकड़े या संकेत के अभाव में रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था और इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की बढ़त के साथ 73.33 के स्तर पर कारोबार हो रहा था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। भारतीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.39 पर खुली, और तेजी के साथ 73.33 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे अधिक है।

रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 73.35 पर बंद हुआ था।

 ⁠

रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध नोट में कहा कि अमेरिकी चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के कारण निवेशक बड़े सौदे करने से परहेज कर रहे हैं और ऐसे में रुपया 73-74 के व्यापक कारोबारी दायरे में रह सकता है।

इसके अलावा अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज पर गतिरोध, कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर अनिश्चितता और कमजोर एशियाई मुद्राओं ने रुपये की बढ़त को सीमित किया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में