रुपया तीन पैसे बढ़कर 83.67 प्रति डॉलर पर

रुपया तीन पैसे बढ़कर 83.67 प्रति डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 04:45 PM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 04:45 PM IST

मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया सोमवार को तीन पैसे की बढ़त के साथ 83.67 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों के अपने उच्च स्तर से नीचे आने के कारण रुपये में मजबूती आई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर से उबर गया है और सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, क्योंकि मिश्रित से लेकर कमजोर घरेलू बाजारों ने रुपये पर दबाव डाला है। हालांकि, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों के नरम पड़ने की वजह से गिरावट पर कुछ अंकुश लगाया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.66 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 83.65 के उच्चस्तर तक गया तथा 83.68 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक आया। अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह 83.67 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की मजबूती है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 83.70 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी डॉलर में समग्र मजबूती के कारण रुपया थोड़ा नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। कमजोर एशियाई मुद्राएं और कमजोर युआन भी डॉलर को सहारा दे सकते हैं। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश बढ़ने से निचले स्तर पर रुपये को समर्थन मिल सकता है।’’

चौधरी ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के निवेश और रिजर्व बैंक के किसी भी हस्तक्षेप से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।

चौधरी ने कहा कि निवेशक भारत के केंद्रीय बजट से संकेत ले सकते हैं।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.22 रह गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.29 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 82.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 102.57 अंक घटकर 80,502.08 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 21.65 अंक के नुकसान के साथ 24,509.25 अंक पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,506.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय