>>IBC24 News के Whatsapp Group से जुड़ने यहां Click करें
नई दिल्ली: New LPG Subsidy rules उज्ज्वला स्कीम के तहत मिले गैस कनेक्शन में मिलने वाली सब्सिडी में भारत सरकार बड़ा बदलाव कर सकती है। नामी मीडिया संस्थान मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के अनुसार नए कनेक्शन के लिए सब्सिडी के मौजूदा स्ट्रक्चर में बदलाव हो सकता है। बताया जा रहा है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने दो नए स्ट्रक्चर पर काम शुरू कर दिया है और इसे जल्द जारी किया जाएगा। आइए जानते हैं कि गैस पर मिलने वाली सब्सिडी में क्या बदलाव किए जा सकते हैं।
Read More: 25 करोड़ में बिकता है दोमुंहा सांप.. 1 भी लगा हाथ तो बदल जाती है किस्मत
LPG Subsidy rules changed मनी कंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, 1600 रुपए का एडवांस पेमेंट कंपनी एकमुश्त वसूलेगी। अभी OMCs एडवांस रकम EMI के रूप में वसूलती हैं जबकि इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र के मुताबिक स्कीम में बाकी 1600 की सब्सिडी सरकार देती रहेगी।
सरकार की Ujjwala scheme में ग्राहकों को 14.2 किलो का सिलेंडर और स्टोव दिया जाता है। इसकी लागत करीब 3200 रुपये होती है और इसपर सरकार की ओर से 1600 रुपये सब्सिडी मिलती है जबकि 1600 रुपये तेल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) एडवांस के रूप में देती हैं। हालांकि OMCs रीफिल कराने पर सब्सिडी की रकम EMI के रूप में वसूलती हैं। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एक करोड़ नए कनेक्शन देने का ऐलान किया था, लेकिन अब सरकार OMCs की ओर से एडवांस पेमेंट मॉडल में बदलाव कर सकती है।