बिहार में 971 करोड़ रुपये की मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना को मंजूरी

बिहार में 971 करोड़ रुपये की मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना को मंजूरी

बिहार में 971 करोड़ रुपये की मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना को मंजूरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: September 10, 2020 11:55 am IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) सरकार ने बिहार में 971 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। यह राष्ट्रीय राजमार्ग- 80 पर 120 किलोमीटर लंबी परियोजना है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने 120 किलोमीटर लंबी मुंगेर-भागलपुर-त्रिपेटी-कहलगांव खंड पर कंक्रीट सड़क निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

मंत्रालय ने कहा कि मुंगेर-भागलपुर दो लेन की परियोजना होगी। बीच-बीच में कुछ खंडों पर यह चार लेन की भी होगी।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस सड़क पर अगले तीन महीने में काम शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क की मरम्मत के लिए तत्काल 20 करोड़ रुपये भी जारी किए।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में