धर्मशाला, 21 दिसंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का कुल 8,643 करोड़ रुपये का बकाया इस वर्ष 31 जुलाई तक लंबित था, जबकि महंगाई भत्ते (डीए) की तीन किस्तें अभी जारी होनी हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
भाजपा विधायकों रणधीर शर्मा और जनक राज के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डीए देती है, जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को उनके मूल वेतन का 42 प्रतिशत डीए मिलता है।
उन्होंने कहा कि 31 जुलाई, 2024 तक सरकारी कर्मचारियों के चिकित्सा बिलों की प्रतिपूर्ति के लिए 12.83 करोड़ रुपये तथा पेंशनभोगियों के चिकित्सा बिलों की प्रतिपूर्ति के लिए 57.92 करोड़ रुपये का भुगतान भी लंबित है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय