रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक सी6 को पहले यूरोप, अमेरिका में उतारने की योजना

रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक सी6 को पहले यूरोप, अमेरिका में उतारने की योजना

  •  
  • Publish Date - November 5, 2024 / 07:59 PM IST,
    Updated On - November 5, 2024 / 07:59 PM IST

(मुनीश शेखावत)

मिलान, पांच नवंबर (भाषा) रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को शुरू में यूरोप और अमेरिका जैसे विकसित बाजारों में पेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि इन बाजारों में प्रीमियम उत्पाद के लिए बेहतर प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।

आयशर मोटर्स के प्रभाग रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को अपने नए ‘फ्लाइंग फ्ली’ ब्रांड के तहत पहले मॉडल को जारी करने के साथ इलेक्ट्रिक बाइक खंड में कदम रखा।

‘क्लासिक स्टाइल’ वाली फ्लाइंग फ्ली सी6 के 2026 की शुरुआत में बाजार में आने की उम्मीद है।

आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सिद्धार्थ लाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सी6 शायद पहली बाइक है, जिसके लिए भारत शायद प्राथमिकता वाला बाजार न हो।

उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि यह (भारत) हमारे लिए हमेशा महत्वपूर्ण है। लेकिन ऐसे अन्य बाजार भी हैं, जहां शायद पहले बेहतर प्रतिक्रिया मिलेगी और फिर समय के साथ भारत में भी अच्छी मांग होगी।’’

लाल ने कहा कि कंपनी शुरू में यूरोप, अमेरिका, बैंकॉक (थाइलैंड) और साओ पाउलो (ब्राजील) जैसे कुछ क्षेत्रों में फ्लाइंग फ्ली सी6 के विपणन पर ध्यान देगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय