रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज ने 206 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ टाला

रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज ने 206 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ टाला

  •  
  • Publish Date - November 15, 2024 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 15, 2024 / 04:46 PM IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज ने अपने 206 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को फिलहाल टाल दिया है। इसे एसएमई (लघु व मझोले उद्यम) के लिए अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ बताया जा रहा था जो 18 नवंबर को खुलने वाला था।

रोसमेर्टा ने 13 नवंबर को सार्वजनिक घोषणा में कहा, ‘‘ आरंभिक सार्वजनिक निर्गम जिसे मूल रूप से 18 नवंबर को खुलना था, को टाल दिया गया है।’’

कंपनी ने आईपीओ लाने की नई तारीख तय नहीं की है।

कंपनी ने इससे पहले सार्वजनिक नोटिस में जानकारी दी थी आईपीओ 18 नवंबर को खुलेगा और 21 नवंबर को बंद होगा। इसके लिए मूल्य दायरा 140-147 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

यह आईपीओ पूर्णत: 140.36 लाख के नए शेयर पर आधारित था। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं थी।

रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड, रोसमेर्टा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (आरटीएल) की अनुषंगी कंपनी है।

भाषा निहारिका अजय

अजय