नई दिल्ली : आगामी लॉग वीकेंड ने भारत की होटल कंपनियों के लिए इस साल उनकी उम्मीदों को बढ़ा दिया है, ऐसे लोग जो आखिरी समय में कहीं जाने या घूमने का प्लान बना रहे हैं उनको किसी भी शीर्ष पांच सितारा रिसॉर्ट में एक रात बिताने के लिए कम से कम ₹20,000 खर्च करने होंगे।
उदयपुर में ताज लेक पैलेस वीकेंड में तीन रात ठहरने के लिए दो लोगों के लिए ₹1.8 लाख का शुल्क ले रहा है, जबकि जयपुर में ताज समूह के स्वामित्व वाले रामबाग पैलेस में दो लोगों के लिए पिछले कुछ दिनों से चार रातों के लिए ₹5.9 लाख की सूची कीमत है। उदयपुर में एक्कोर ग्रुप के रैफल्स बिक चुके हैं, जबकि जयपुर में फेयरमोंट एक रात का शुल्क ₹20,000 लेता है। नियमित ऑफ-पीक सप्ताहांत पर ये कमरे आम तौर पर प्रति रात ₹5,000-15,000 में मिलते हैं।
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को है, और कई यात्री शनिवार से मंगलवार तक चार दिन की छुट्टी के लिए सोमवार को छुट्टी लेना पसंद कर रहे हैं। थॉमस कुक इंडिया और इसकी इकाई एसओटीसी ट्रैवल में, आने वाले सप्ताहांत के लिए यात्रा की मांग पिछले साल की तुलना में 2.5 गुना है। होटलों में, शीर्ष प्रीमियम होटलों में अधिभोग 80-100% के आसपास बना हुआ है, विभिन्न स्थलों में कमरे की दरों में औसतन 20-30% वार्षिक वृद्धि हुई है।
ऐसे में अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो होटल शेयर अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।
read more: सामूहिक दुष्कर्म मामले में महिला कांग्रेस का आज विरोध प्रदर्शन, BJP सरकार के खिलाफ खोलेंगी मोर्चा