नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) देश में प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग के शीर्ष निकाय इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए) ने रोमेश कुमार पुरी को अपना नया महासचिव नियुक्त करने की घोषणा की है।
आईडीएसए ने एक बयान में पुरी को महासचिव नियुक्त किए जाने की जानकारी दी। पुरी उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के पूर्व संयुक्त निदेशक हैं।
बयान के मुताबिक, पुरी के पास सरकार में विभिन्न भूमिकाओं में काम करने का 34 साल लंबा अनुभव है। उन्होंने कई मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
उन्होंने डीपीआईआईटी के अपने कार्यकाल में आगामी ई-कॉमर्स नीति और राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
भाषा प्रेम प्रेम अनुराग
अनुराग