जयपुर, 10 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यहां 30,000 करोड़ रुपये की नयी सड़क परियोजनाओं की घोषणा की।
उन्होंने साथ ही राजस्थान सरकार से प्रस्तावित उत्तरी जयपुर बाईपास के पास विकसित भूमि का 40 प्रतिशत किसानों को देने की अपील की।
गडकरी ने राइजिंग राजस्थान शिखर सम्मेलन में कहा कि राज्य में पर्यटन के लिए सड़क बुनियादी ढांचा महत्वपूर्ण है।
मंत्री ने कहा कि 6,500 करोड़ रुपये के निवेश से 110 किलोमीटर लंबे उत्तरी जयपुर रिंग रोड को मंजूरी दी गई है।
गडकरी ने कहा, ‘‘सड़कों के बनने के बाद जमीन की कीमत पांच गुना बढ़ गई। मैंने आपसे (राजस्थान सरकार) पहले अनुरोध किया था। आप जयपुर विकास प्राधिकरण के साथ वहां एक नया जयपुर बनाएं। एक और अच्छी योजना है। विकसित भूमि का 40 प्रतिशत हिस्सा किसानों को दें। उन्हें भी बहुत पैसा मिलेगा।’’
उन्होंने कहा कि 6,800 करोड़ रुपये की लागत से कोटपुतली से आगरा तक अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे सितंबर तक पूरा हो जाएगा।
गडकरी ने कहा, ‘‘12,000 करोड़ रुपये लागत वाले जयपुर, किशनगढ़, जोधपुर से अमृतसर तक अत्याधुनिक हाईवे के लिए हम डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर रहे हैं। बहुत जल्द हम इसका काम शुरू कर देंगे।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय