आरकेएन एंटरप्राइजेज ने गोदरेज इंडस्ट्रीज में 12.65 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,803 करोड़ रुपये में बेची

आरकेएन एंटरप्राइजेज ने गोदरेज इंडस्ट्रीज में 12.65 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,803 करोड़ रुपये में बेची

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 08:22 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 08:22 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) गोदरेज समूह की कंपनी आरकेएन एंटरप्राइजेज ने सोमवार को गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 3,803 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के सदस्यों को बेच दिए। यह बिक्री अप्रैल में घोषित गोदरेज परिवार के निपटान समझौते के तहत हुई है।

बीएसई पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, आरकेएन एंटरप्राइजेज ने कुल 4,25,83,272 शेयर बेचे, जो गोदरेज इंडस्ट्रीज में 12.65 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

इन शेयरों को 893.05 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया। इस तरह लेनदेन का कुल मूल्य 3,802.90 करोड़ रुपये रहा।

इन शेयरों का अधिग्रहण प्रवर्तकों नादिर बुरजोर गोदरेज, पिरोजशा आदि गोदरेज, निसाबा गोदरेज और तान्या दुबाश ने किया। इसके साथ समूह की प्रमुख कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज में उनकी हिस्सेदारी बढ़ गई।

गोदरेज इंडस्ट्रीज ने पहले ऐलान किया था कि आदि-नादिर गोदरेज गुट आरकेएन एंटरप्राइजेज से थोक सौदे के जरिये गोदरेज इंडस्ट्रीज में 12.65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा, जिससे समूह की प्रमुख कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़ जाएगी।

गोदरेज समूह के संस्थापक परिवार ने अप्रैल में समूह के विभाजन की घोषणा की थी। आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर ने गोदरेज इंडस्ट्रीज को अपने पास रखा जबकि चचेरे भाई जमशेद और चचेरी बहन स्मिता को गैर-सूचीबद्ध गोदरेज एंड बॉयस और इसकी अनुषंगियों के साथ मुंबई में प्रमुख संपत्ति सहित एक भूमि बैंक मिला है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय