नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) खान-पान के उत्पादों की आपूर्ति करने वाले मंच जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने बुधवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्विगी के शेयर बाजार में पदार्पण पर बधाई दी। स्विगी का शेयर एनएसई पर लगभग आठ प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जोमैटो की एक पोस्ट को ‘टैग’ करते हुए गोयल ने कहा, “बधाई स्विगी। भारत को सेवा देने के लिए इससे बेहतर साथी की अपेक्षा नहीं की जा सकती है।”
जोमैटो ने पोस्ट किया था, “इस खूबसूरत दुनिया में आप और हम।”
स्विगी का शेयर एनएसई पर अपने निर्गम मूल्य से करीब आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 420 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। स्विगी के 11,327 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन तक 3.59 गुना अभिदान मिला था।
शेयर बाजार में अपनी शुरुआत पर स्विगी ने एक विज्ञापन फिल्म जारी की, जिसमें ब्रांड के सिद्धांतों और एक दशक की लंबी यात्रा को दर्शाया गया है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
अनुराग