नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि पंत को लगता है कि पेशेवर खेलों में प्रौद्योगिकी के प्रगतिशील उपयोग ने प्रशंसकों के देखने के अनुभव को बेहतर बनाया है।
एक पेशेवर एथलीट के रूप में, पंत का मानना है कि प्रौद्योगिकी का हस्तक्षेप पूरे खेल पारिस्थितिकी तंत्र में भागीदारी और प्रशंसकों की संख्या में वृद्धि को बढ़ावा देना जारी रखेगा।
पंत ने टेकजॉकी का ब्रांड एम्बैसडर बनाए जाने के बाद कहा, “पेशेवर खेलों में प्रौद्योगिकी के प्रगतिशील उपयोग को देखना बेहद उत्साहजनक है। मेरा मानना है कि इसने प्रशंसकों के लिए देखने के अनुभव और जुड़ाव को काफी हद तक बढ़ाया है।”
टेकजॉकी के सह-संस्थापक आकाश नांगिया ने पंत के जुनून, प्रेरणा और दूरगामी सोच को ब्रांड के लिए आदर्श बताया।
पंत ने सितंबर, 2024 में सॉफ्टवेयर एग्रीगेटर मंच टेकजॉकी में 7.40 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
How To Withdraw PF From ATM?: एटीएम से PF का…
19 mins agoलैपटॉप, टैबलेट के आयात के लिए नए सिरे से मंजूरी…
27 mins ago