रीको और आईआईएम-उदयपुर के बीच करार

रीको और आईआईएम-उदयपुर के बीच करार

रीको और आईआईएम-उदयपुर के बीच करार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: November 16, 2022 7:15 pm IST

जयपुर, 16 नवंबर (भाषा) जयपुर के टोंक रोड स्थित फिनटेक पार्क में बड़ी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा रुचि दिखाएं और उन्हें यहां प्रशिक्षित कर्मचारियों की कमी न हो, इसके लिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (रीको) ने भारतीय प्रबंध संस्थान-उदयपुर (आईआईएम-उदयपुर) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रीको ने आईआईएम उदयपुर को ‘डेवलपमेंट ऑफ स्किल्स फॉर फिनटेक पार्क’ के लिए ज्ञान भागीदार बनाया है।

रीको की ओर से प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद नकाते और आईआईएम-उदयपुर के निदेशक प्रोफेसर अशोक बनर्जी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

 ⁠

करार का उद्देश्य रीको के अधिकारियों के लिए अभिनव कौशल विकास कार्यक्रमों की एक व्यापक योजना तैयार करना है। नकाते ने बताया कि फिनटेक पार्क में आने वाली कंपनियों को प्रशिक्षित युवाओं की कमी न हो, ऐसा रीको का प्रयास है। आईआईएम- उदयपुर फिनटेक संबंधी ऑनलाइन प्रमाणन कार्यक्रम तैयार करेगा, जिससे कंपनियां अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करवा पाएगी और राज्य में एक प्रतिभा पूल तैयार होगा। इससे बड़ी कंपनियां जयपुर की ओर आकर्षित होंगी और यहां रोजगार बढे़ंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त रीको के अधिकारियों को भी आईआईएम-उदयपुर से क्षमता निर्माण पर प्रशिक्षण देने की तैयारी है।

भाषा कुंज पृथ्वी अमित अजय

अजय


लेखक के बारे में