bharat atta price: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र लगातार देशवासियों को तोहफे पर तोहफा दे रही है। आम नागरिकों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। केंद्र का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों को सहायता करना है और वहीं देश को विकसित करना है। आपको बता दें कि केंद्र अब एक और शानदार योजना आम लोगों के लिए लेकर आई है। चलिए बताते चले कि अब आपको सस्ते दामों में गेहूं और चावल भी मिलने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि अब आपको रेलवे स्टेशन पर काफी कम कीमतों में आटा और चावल मिल जाएंगे। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रेलवे की तरफ से एक नई पहल की शुरुआत की गई है, जिसमें आपको स्टेशन पर भारत आटा और चावल मिल जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से इस पहल को शुरू किया गया है। इस पहल से रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगों को विशेष लाभ मिलने वाला है। अभी इसको ट्रायल बेसिस पर ही शुरू किया जा रहा है। यह व्यवस्था तीन महीनो के लिए शुरू की जा रही है। अगर इस पर लोगों को अच्छा रिस्पांस मिलता है, तो फिर इस स्कीम को नियमित रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
bharat atta price: यह मोबाइल बैंक रेलवे स्टेशन पर 2 घंटे के लिए रुकेगी, रेलवे स्टेशन पर वैन को सिर्फ 2 घंटे के रुकने की ही मंजूरी दी गई है। अपना प्रचार करने के लिए वह सिर्फ बैनर लगा सकते हैं, साथ ही 3 महीने की बिक्री के लिए जिस भी एजेंसी को सेलेक्ट किया जाएगा, उसमें 3 महीने के दौरान कोई भी बदलाव नहीं होगा। जानकारी देते हुए बताया गया कि आपको चावल 38 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से और आटा 27.50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिलने वाला है।