रेवंत रेड्डी ने जापान यात्रा के दौरान ‘ओसाका एक्सपो’ में ‘तेलंगाना जोन’ का उद्घाटन किया

रेवंत रेड्डी ने जापान यात्रा के दौरान ‘ओसाका एक्सपो’ में 'तेलंगाना जोन’ का उद्घाटन किया

रेवंत रेड्डी ने जापान यात्रा के दौरान ‘ओसाका एक्सपो’ में ‘तेलंगाना जोन’ का उद्घाटन किया
Modified Date: April 21, 2025 / 12:54 pm IST
Published Date: April 21, 2025 12:54 pm IST

हैदराबाद, 21 अप्रैल (भाषा) जापान की यात्रा पर गए मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को ‘ओसाका एक्सपो’ में ‘भारत मंडप’ में ‘तेलंगाना जोन’ का उद्घाटन किया।

यहां जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि तेलंगाना ‘ओसाका एक्सपो’ में शामिल होने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है। ‘ओसाका एक्सपो’ पांच साल में एक बार आयोजित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि राज्य इस प्रदर्शनी में दुनिया भर से आने वाले आगंतुकों के लिए अपनी कला, संस्कृति, व्यापार और पर्यटन क्षमता का प्रदर्शन करेगा।

 ⁠

निवेशकों को आकर्षित करने के अलावा, राज्य के मुख्यमंत्री ने जापान यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में तेलंगाना के विकास के लिए जापानी एजेंसियों से सहयोग मांगा।

रेड्डी ने 17 अप्रैल को हैदराबाद मेट्रो रेल चरण-2 परियोजना के लिए जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) से लगभग 11,700 करोड़ रुपये का ऋण मांगा था।

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में