You will get a return of Rs 10 lakh on this post office scheme: पोस्ट ऑफिस में पैसा लगाने वालों के लिए बेहद ही अच्छी खबर आई है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको 5 लाख जमा करने पर पूरे 10 लाख मिलेंगे। आज भी पोस्ट ऑफिस पैसा बचाने का बेस्ट तरीका है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की 5 साल की टाइम डिपॉजिट के बारे में बताते हैं, जिसमें गारंटीड आपका पैसा दोगुना हो जाएगा। इसमें आपको कम्पाउंडिंग ब्याज का फायदा मिलता है।
ग्राहकों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है। अगर आप टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 लाख का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 7,24,974 रुपये मिलेंगे. इसमें 2,24,974 रुपये आपको ब्याज के मिलेंगे। बाकी के 5 लाख रुपये आपके द्वारा निवेश की गई राशि है।
Read more: भरोसे के सम्मेलन में नहीं आएंगे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
अगर आप इसकी मैच्योरिटी को 5 साल के लिए बढ़ाते हैं तो आपको 5 लाख रुपये के बदले में 10 लाख रुपये मिलेंगे। यह पैसा 10 साल में 10,51,175 रुपये हो जाएगा। इसमें आपको ब्याज की राशि 5,51,175 रुपये होगी। यहां पर 10 सालों में आपका पैसा गारंटीड दोगुना हो जाएगा।
आप इस स्कीम में 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस टीडी में निवेश की कोई लिमिट नहीं है। वित्त मंत्रालय स्माल सेविंग्स की ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा करती है।
You will get a return of Rs 10 lakh on this post office scheme: आपको बता दें पोस्ट ऑफिस की स्कीम में आपको टैक्स छूट का फायदा मिलता है। आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है। वहीं, एफडी की मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि टैक्सेबल होती है। पोस्ट ऑफिस टीडी में 1 साल पर 6.8 फीसदी, 2 साल पर 6.9 फीसदी और 3 साल पर 7.0 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।
विपक्ष के नए हमलों के बीच अदाणी की कंपनियों का…
28 mins agoसरकार ने कीमतों पर नियंत्रण को रेल से प्याज की…
45 mins ago