You will get a return of Rs 10 lakh on this post office scheme

Post Office की इस स्कीम पर मिल रहा बंपर रिटर्न, कुछ ही महीनों में आपका पैसा हो जाएगा डबल

This scheme of post office gives a return of 10 lakh rupees आज भी पोस्ट ऑफिस पैसा बचाने का बेस्ट तरीका है।

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2023 / 05:03 PM IST
,
Published Date: May 19, 2023 5:03 pm IST

You will get a return of Rs 10 lakh on this post office scheme: पोस्ट ऑफिस में पैसा लगाने वालों के लिए बेहद ही अच्छी खबर आई है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको 5 लाख जमा करने पर पूरे 10 लाख मिलेंगे। आज भी पोस्ट ऑफिस पैसा बचाने का बेस्ट तरीका है। आज हम आपको पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल की टाइम डिपॉजिट के बारे में बताते हैं, जिसमें गारंटीड आपका पैसा दोगुना हो जाएगा। इसमें आपको कम्‍पाउंडिंग ब्याज का फायदा मिलता है।

डबल हो रहे ग्राहकों के पैसे

ग्राहकों को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है। अगर आप टाइम डिपॉजिट स्कीम में 5 लाख का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 7,24,974 रुपये मिलेंगे. इसमें 2,24,974 रुपये आपको ब्याज के मिलेंगे। बाकी के 5 लाख रुपये आपके द्वारा निवेश की गई राशि है।

Read more: भरोसे के सम्मेलन में नहीं आएंगे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

10 साल में दोगुना हो जाएगा पैसा

अगर आप इसकी मैच्योरिटी को 5 साल के लिए बढ़ाते हैं तो आपको 5 लाख रुपये के बदले में 10 लाख रुपये मिलेंगे। यह पैसा 10 साल में 10,51,175 रुपये हो जाएगा। इसमें आपको ब्याज की राशि 5,51,175 रुपये होगी। यहां पर 10 सालों में आपका पैसा गारंटीड दोगुना हो जाएगा।

100 रुपये के मल्टीपल में करना होता है निवेश

आप इस स्कीम में 100 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस टीडी में निवेश की कोई लिमिट नहीं है। वित्‍त मंत्रालय स्‍माल सेविंग्‍स की ब्‍याज दरों की हर तिमाही समीक्षा करती है।

जानें क्या है स्कीम की खासियत-

  • आप नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस में टाइम डिपोजिट अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवाना होगा।
  • इस स्कीम में आप 1,000 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई राशि तय नहीं की गई है।
  • इस स्कीम में 10 साल से ज्‍यादा उम्र का व्यक्ति ही निवेश कर सकता है।
  • आपको बता दें कि नाबालिक बच्चे का खाता अपने माता-पिता की देखरेख में खुलता है।
  • इस स्कीम में आप पैसे 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।
  • सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट भी खोले जाते हैं।

Read more: मुस्लिम युवक से करने जा रहे BJP नेता अपनी बेटी की शादी, सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल, वायरल हो रहा शादी कार्ड 

ऐसे मिलता है टैक्स छूट का फायदा

You will get a return of Rs 10 lakh on this post office scheme: आपको बता दें पोस्ट ऑफिस की स्कीम में आपको टैक्स छूट का फायदा मिलता है। आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है। वहीं, एफडी की मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि टैक्सेबल होती है। पोस्ट ऑफिस टीडी में 1 साल पर 6.8 फीसदी, 2 साल पर 6.9 फीसदी और 3 साल पर 7.0​ फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers