औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में मामूली बढ़कर 2.44 प्रतिशत पर

औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में मामूली बढ़कर 2.44 प्रतिशत पर

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 06:48 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 06:48 PM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) औद्योगिक कर्मचारियों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में मामूली बढ़कर 2.44 प्रतिशत रही। इससे पिछले महीने जुलाई में यह 2.15 प्रतिशत थी।

श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार, अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) इस साल अगस्त में 0.1 अंक घटकर 142.6 अंक रहा।

बयान के अनुसार, इस साल जुलाई में सीपीआई-आईडब्ल्यू 142.7 था।

इसमें कहा गया है, ‘‘मुद्रास्फीति अगस्त, 2024 में सालाना आधार पर 2.44 प्रतिशत रही, जबकि अगस्त, 2023 में यह 6.91 प्रतिशत थी।’’

श्रम और रोजगार मंत्रालय का संबद्ध कार्यालय श्रम ब्यूरो देश के औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण 88 केंद्रों में फैले 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों के आधार पर हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संकलित करता है।

भाषा रमण अजय

अजय