कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 6.85 प्रतिशत पर
कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 6.85 प्रतिशत पर
नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) कृषि श्रमिकों और ग्रामीण कामगारों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर क्रमश: 6.85 प्रतिशत और 6.88 प्रतिशत हो गई। कुछ खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने की वजह से कृषि श्रमिकों और ग्रामीण कामगारों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ी है।
दिसंबर, 2022 में कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति क्रमश: 6.38 प्रतिशत और 5.49 प्रतिशत रही थी।
श्रम मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘‘उपभोक्ता मूल्य सूचकांक कृषि श्रमिक (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण श्रमिक (सीपीआई-आरएल) जनवरी, 2023 में क्रमश: 6.85 प्रतिशत और 6.88 प्रतिशत रहा। दिसंबर, 2022 में यह क्रमश: 6.38 प्रतिशत और 6.60 प्रतिशत रहा था।’’
समीक्षाधीन महीने में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर क्रमश: 6.61 प्रतिशत और 6.47 प्रतिशत हो गई, जो दिसंबर, 2022 में क्रमश: 5.89 प्रतिशत और 5.76 प्रतिशत रही थी।
पिछले साल जनवरी में कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खाद्य मुद्रास्फीति क्रमश: 4.15 प्रतिशत और 4.33 प्रतिशत रही थी।
भाषा अजय अजय अनुराग
अजय

Facebook



