कृषि, ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई दर नवंबर में नरम

कृषि, ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई दर नवंबर में नरम

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 06:58 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 06:58 PM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई दर इस साल नवंबर में घटकर क्रमश: 5.35 प्रतिशत और 5.47 प्रतिशत रही। एक महीने पहले अक्टूबर में यह क्रमश: 5.96 प्रतिशत और छह प्रतिशत थी।

श्रम मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि कृषि श्रमिकों (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण मजदूरों (सीपीआई-आरएल) के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में नवंबर में पांच अंक की वृद्धि दर्ज की गई और यह क्रमशः 1,320 और 1,331 पर पहुंच गया।

कृषि श्रमिकों और ग्रामीण मजदूरों के लिए अक्टूबर, 2024 में यह क्रमशः 1,315 अंक और 1,326 अंक था।

बयान के अनुसार, ‘‘कृषि श्रमिकों और ग्रामीण मजदूरों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नवंबर महीने में सालाना आधार पर क्रमशः 5.35 प्रतिशत और 5.47 प्रतिशत रही। जबकि नवंबर, 2023 में यह क्रमश: 7.37 प्रतिशत और 7.13 प्रतिशत थी। वहीं अक्टूबर, 2024 में कृषि श्रमिकों के लिए यह 5.96 प्रतिशत और ग्रामीण मजदूरों के लिए छह प्रतिशत थी।’’

भाषा रमण अजय

अजय