नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर क्रमश: 5.01 प्रतिशत और 5.05 प्रतिशत रही। यह नवंबर में क्रमश: 5.35 प्रतिशत और 5.47 प्रतिशत थी।
श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार, कृषि श्रमिकों (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण कामगारों (सीपीआई-आरएल) के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक दिसंबर 2024 में क्रमशः 1,320 और 1,331 अंक पर अपरिवर्तित रहे।
बयान में कहा गया कि नवंबर में सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल क्रमशः 1320 अंक और 1331 अंक पर थे।
कृषि श्रमिकों (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण कामगारों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति दर दिसंबर 2024 में क्रमशः 5.01 प्रतिशत और 5.05 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि दिसंबर 2023 में यह 7.71 प्रतिशत और 7.46 प्रतिशत थी। वहीं नवंबर 2024 में सीपीआई-एएल 5.35 प्रतिशत और सीपीआई-आरएल 5.47 प्रतिशत थी।
भाषा निहारिका रमण
रमण