अक्टूबर में कृषि, ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट
अक्टूबर में कृषि, ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) कृषि श्रमिकों और ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में घटकर क्रमशः 5.96 प्रतिशत और छह प्रतिशत रह गई, जो सितंबर में क्रमश: 6.36 प्रतिशत और 6.39 प्रतिशत थी।
श्रम मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कृषि श्रमिकों (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण मजदूरों (सीपीआई-आरएल) के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक अक्टूबर, 2024 में सालाना आधार पर क्रमशः 11 अंक और 10 अंक बढ़कर 1,315 और 1,326 के स्तर पर पहुंच गया।
सितंबर, 2024 में सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल क्रमशः 1,304 अंक और 1,316 अंक पर थे।
बयान के मुताबिक, अक्टूबर महीने में सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दर सालाना आधार पर क्रमशः 5.96 प्रतिशत और छह प्रतिशत दर्ज की गई जबकि अक्टूबर, 2023 में यह 7.08 प्रतिशत और 6.92 प्रतिशत थी।
सितंबर, 2024 में सीपीआई-एएल के लिए मुद्रास्फीति 6.36 प्रतिशत और सीपीआई-आरएल के लिए 6.39 प्रतिशत थी।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



