नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण जून तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़ा

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण जून तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 05:27 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 05:27 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवासीय संपत्तियों का पंजीकरण अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 8,212 इकाई हो गया है। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी स्क्वायर यार्ड्स ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 6,354 इकाई का था।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवासीय अचल संपत्ति गतिविधियों में जून तिमाही में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। इस दौरान पंजीकरण महानिरीक्षक (आईजीआर) के पास 8,212 आवासीय लेनदेन पंजीकृत हुए।

कंपनी ने बयान में कहा, “इन लेन-देन का संयुक्त बिक्री मूल्य 6,013 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 59 प्रतिशत की वृद्धि है। यह सौदों की मात्रा में वृद्धि से अधिक है।”

स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि नोएडा में अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 3,200 इकाइयों का पंजीकरण किया गया, जबकि एक साल पहले यह संख्या 2,408 थी।

ग्रेटर नोएडा में आवासीय संपत्तियों के पंजीकरण में 27 प्रतिशत की वृद्धि रही। यहां जून तिमाही में 5,012 घरों का पंजीकरण किया गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 3,946 इकाई थी।

स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि डेवलपर्स के बीच रियल एस्टेट कंपनी निराला वर्ल्ड अप्रैल-जून तिमाही में लेनदेन की संख्या और बिक्री मूल्य, दोनों में सबसे ऊपर रही। टेक जोन -4 (ग्रेटर नोएडा) में इसकी परियोजना निराला एस्टेट 620 इकाइयों के पंजीकरण के साथ सबसे आगे है। इसका बिक्री मूल्य 565 करोड़ रुपये है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

अनुराग