रेप्को बैंक ने गृहमंत्री अमित शाह को 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा

रेप्को बैंक ने गृहमंत्री अमित शाह को 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सौंपा

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 10:25 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 10:25 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को सरकारी उद्यम रेप्को बैंक से लाभांश के रूप में 19.08 करोड़ रुपये का चेक प्राप्त किया। यह बैंक गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है।

शाह ने वित्त वर्ष 2023-24 में 11 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर दर्ज करने पर रेप्को बैंक को बधाई दी।

गृह मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “आज गृह मंत्रालय की ओर से रेप्को बैंक के चेयरमैन ई संथानम तथा प्रबंध निदेशक ओ एम गोकुल से भारत सरकार की शेयर पूंजी पर लाभांश के रूप में 19.08 करोड़ रुपये का चेक प्राप्त किया। गृह मंत्रालय के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैंक ने यह सिद्ध कर दिया है कि राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्धता से क्या हासिल किया जा सकता है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण