Vehicle junk policy will prove to be a dice turner.. Vehicle companies

पासा पलटने वाली साबित होगी वाहन कबाड़ नीति.. वाहन कंपनियों ने भी किया स्वागत

रेनो, किआ ने कहा, पासा पलटने वाली साबित होगी वाहन कबाड़ नीति Vehicle junk policy will prove to be a dice turner.. Vehicle companies also welcomed

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: August 13, 2021 11:49 pm IST

Vehicle junk policy नई दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) वाहन कंपनियों रेनो तथा किआ इंडिया ने शुक्रवार को वाहन कबाड़ नीति पेश किए जाने का स्वागत करते हुए इसे वाहन उद्योग के लिये पासा पलटने वाला करार दिया।

पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले देशभर में सुरक्षा का अलर्ट, MP में मीडिया नेटवर्क पर सायबर हमले की आशंका 

इन कंपनियों ने कहा है कि इससे क्षेत्र में नया निवेश लाने में मदद मिलेगी और साथ ही कच्चे माल की लागत में कमी आएगी।

पढ़ें- मंदिर के पीछे ले जाकर महिला से गैंगरेप, पति को बंधक बनाकर की लूटपाट, पुलिस ने तीन आरोपी को दबोचा 

Vehicle junk policy फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो ने कहा कि इस नीति से किसी सामान को कबाड़ करने की पुरानी नीति में बदलाव लाने में काफी मदद मिलेगी। पुरानी नीति कभी-कभी उत्पादकता की दृष्टि से प्रतिकूल साबित होती थी।

पढ़ें- बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने सब स्टेशन का किया घेराव, नेशनल हाइवे जाम की दी चेतावनी 

रेनो इंडिया के भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक वेंकटराम मामिलापल्ले ने बयान में कहा कि नई नीति की काफी समय से प्रतीक्षा थी।

पढ़ें- अफगानिस्तान में नहीं सुधार रहे हालात, तालिबानी हुकूमत ने बढ़ाई चिंता, अब पाकिस्तान ने कही ये बात 

इससे वाहन उद्योग को समर्थन मिलेगा। यह सभी के लिए फायदे की स्थिति होगी। उन्होंने कहा कि इससे अधिक निवेश लाने में मदद मिलेगी और साथ ही कच्चे माल की लागत को कम किया जा सकेगा।

 

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers