रिलायंस रिटेल ने इजराइल की डेल्टा गैलिल के साथ 50:50 हिस्सेदारी का संयुक्त उद्यम बनाया

रिलायंस रिटेल ने इजराइल की डेल्टा गैलिल के साथ 50:50 हिस्सेदारी का संयुक्त उद्यम बनाया

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 09:33 PM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 09:33 PM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) रिलायंस रिटेल ने मंगलवार को इजराइल स्थित ब्रांडेड और निजी लेबल के ‘इनरवियर’ बनाने वाली कंपनी डेल्टा गैलिल इंडस्ट्रीज के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की।

रिलायंस रिटेल को उम्मीद है कि इस साझेदारी से परिधान बाजार में उसकी स्थिति मजबूत होगी।

एक संयुक्त बयान में कहा गया कि महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए परिधान बनाने वाली डेल्टा गैलिल के साथ इस साझेदारी में दोनों की 50:50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

इस साझेदारी के तहत डेल्टा गैलिल रिलायंस के ब्रांड के लिए उत्पादों को डिजाइन करेगी और उन्हें तैयार करेगी।

संयुक्त उद्यम अगले 18 महीनों में डेल्टा फैमिली लाइफस्टाइल स्टोर और पुरुषों तथा महिलाओं के ‘इनरवियर’ के लिए एथेना ब्रांड भी पेश करेगा।

कंपनी ने कहा, ‘‘अपने नवाचार और उत्पाद उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध डेल्टा गैलिल इस उद्यम का लाभ उठाकर तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेगी।’’

रिलायंस रिटेल के प्रबंध निदेशक वी सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘हम साथ मिलकर अपने खुदरा मंचों पर उपभोक्ताओं के लिए पेशकश को बढ़ाने के लिए तैयार हैं।’’

डेल्टा गैलिल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इसहाक दबाह ने कहा, ‘‘संयुक्त उद्यम से रिलायंस रिटेल को डेल्टा गैलिल की गहन उद्योग विशेषज्ञता और अंतरंग परिधान तथा एक्टिववियर में नवाचार क्षमताओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय