रिलायंस पावर के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाने को मंजूरी दी

रिलायंस पावर के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाने को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 09:50 PM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 09:50 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) रिलायंस पावर के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को बॉन्ड जारी कर 50 करोड़ डॉलर (करीब 4,198 करोड़ रुपये) जुटाने की मंजूरी दे दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने सभी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी शेयर विकल्प योजना की भी मंजूरी दी।

सूचना के अनुसार, ‘‘रिलायंस पावर के निदेशक मंडल ने पांच प्रतिशत सालाना ब्याज पर 50 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। यह राशि पांच प्रतिशत ब्याज पर 10 साल की अवधि वाले असुरक्षित विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड के जरिये जुटायी जाएगी।’’

रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस पावर ने कहा कि बॉन्ड वर्दे इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स के सहयोगियों को जारी किए जाएंगे। यह वैश्विक वैकल्पिक निवेश कंपनी है।

निदेशक मंडल ने सभी कर्मचारियों को 1,180 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक के 22 करोड़ इक्विटी शेयर दिये जाने को लेकर कर्मचारी शेयर विकल्प योजना (ईएसओएस) को भी मंजूरी दे दी।

ईएसओएस कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी और अन्य नियामकीय अनुमोदन पर निर्भर करेगा।

कंपनी की देश में कुल स्थापित क्षमता 5,340 मेगावाट है। इसमें मध्य प्रदेश के सासन में 4,000 मेगावाट की अति वृहद बिजली परियोजना शामिल है।

भाषा रमण अजय

अजय